top of page
Writer's pictureMCWF

Ankuran Nov-Dec 2020




प्रस्तुत संस्करण में बच्चों द्वारा लिखित तथ्यों को संकलित किया गया है। चतुर्थ संस्करण से 'आओ जाने अपना संविधान' के अंतर्गत मौलिक अधिकारों की चर्चा करते हुए प्रस्तुत संस्करण में 'शोषण के विरुद्ध अधिकार' को एक लघु कथा के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है। आप सभी को विदित हो कि आओ जाने अपना संविधान के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों से परिचित कराना है। शोषण के विरुद्ध अधिकार की चर्चा संविधान के अनुच्छेद 23 व 24 में की गई है जिसमें बाल मजदूरी, बाल शोषण, व बाल व्यापार को गैरकानूनी माना गया है। कुछ इसी प्रकार अपने भारतीय इतिहास से लोगों को परिचित कराने के लिए 'अंकुरण' परिवार की तरफ से 'इतिहास मेल' नामक अंक को भी चलाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अपने भारतीय इतिहास को जान सके।

142 views0 comments

Recent Posts

See All

Yorumlar


bottom of page