प्रिय पाठकजन, अपना यह द्विमासिक पत्रिका अंकुरण का सप्तम संस्करण एक बार फिर कुछ नवीन तथ्यों के साथ आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है। प्रस्तुत संस्करण में बच्चों द्वारा लिखित तथ्यों को संकलित किया गया है।
इस बार 'इतिहास मेल' में किस तरह कोलम्बस ने विश्व भ्रमण पर निकलते हुए अमेरिका की खोज करता है उसके यात्रा व् उस समय के अमेरिका की तत्कालीन परिस्थितियों के बारे में बताने का प्रयास किया गया है। वही दूसरी ओर 'आओ जाने अपना संविधान' में भारत में उल्लेखित 'धार्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार' की चर्चा की गयी है, जो अनुच्छेद 25 से 28 के बिच है जिसमे कोई भी स्यक्ति स्वतंत्र भाव से किसी भी धाम को ग्रहण अथवा छोड़ सकता है। इस प्रकार से बच्चों के द्वारा कुछ लघुकथाएं , कवितायेँ, स्वतंत्र विचार अदि विषय वस्तु को संकलित क्र प्रकाशित किया गया है।
Комментарии